- by Anamika Samrat
- 04-Jun-2023
Loading
देहरादून में बुटीक संचालिका कामना हत्याकांड में पति ही मास्टरमाइंड निकला....अवैध संबंधों के शक के चलते सुपारी देकर अशोक ने ही अपनी पत्नी कामना का कत्ल कराया था।
देहरादून में बुटीक संचालिका कामना की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही रची थी । कामना हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी के मुताबिक कामना के पति अशोक ने ही अवैध संबंधों के शक के चलते फिरौती देकर उसकी हत्या कराई ।
गौरतलब है कि सात दिन पहले कामना की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना में कामना के पति अशोक को भी गोली लगी थी। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वारदात के बाद मृतका के पति ने अपने रिश्तेदार रिंकू पर हत्या का आरोप लगाया था।
पुलिस की मानें तो अशोक ने पहले ही कामना की हत्या की स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी ......जिसके लिए उसने अपने रिश्तेदार रिंकू की भी हत्या कराई थी .... कामना के कत्ल के बाद हत्या का आरोप रिंकू पर लगा दिया ।
पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी दीपक और गौरव को गिरफ़्तार कर लिया है। जबकि मास्टरमाइण्ड आरोपी पति का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।