बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में सीबीआई जांच का आज चौथा दिन है, पिछले 3 दिनों में सीबीआई की टीम काफी तेज रफ्तार से इस मामले की जांच करती नजर आई सुशांत सुसाइड मामले में सीबीआई के लिए आज बड़ा दिन साबित हो सकता है। सीबीआई आज सुशांत सिंह के सबसे बड़े राजदार से सवाल-जवाब कर सकती है. सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर सकती है. बता दें, रिया चक्रवर्ती के अलावा भी कुछ और लोगों से आज सीबीआई की टीम पूछताछ कर सकती है।
- सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती और रिया के परिवार से पूछताछ कर सकती है सीबीआई.
- चाबी वाले से, जिसे सिद्धार्थ पीठानी ने चाबी बनाने के लिए 14 जून को बुलाया था और फिर उसने बाद में लॉक तोड़ा था.
- सुशांत के पूर्व कुक अशोक से, जो साल 2016 से सिंतबर 2019 तक सुशांत सिंह के घर पर काम करता था और जिसे बाद मे रिया चक्रवर्ती ने निकाल दिया था.
- डॉ. केसरी चावड़ा सहित उन 4 डॉक्टर्स से भी पूछताछ हो सकती है, जिन्होंने सुशांत सिंह का नवंबर 2019 से लेकर जून 2020 तक इलाज किया था.
- रजत मेवाती से, जो सुशांत सिंह के पास जनवरी 2020 तक अकाउंटेंट के तौर पर काम कर चुके हैं. रविवार को इनसे पूछताछ हुई थी और आज दोबारा बुलाया जा सकता है.
- सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेड सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई फिर से पूछताछ करेगी.