Thursday, June 8, 2023

फिल्म और टीवी शूटिंग के लिए केंद्र द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स 



कोरोना महामारी के बीच फिल्मो की रिलीज़ से लेकर शूटिंग की तारीके आगे बड़ा दी गयी थी, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया और शूटिंग शुरू होने के कुछ समय बाद अब आज केंद्र ने शूटिंग करने की दिशा निर्देश तय कर जारी कर दिए है। जिससे शूटिंग के साथ साथ कोरोना संक्रमण से बचने के लिए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से मीडिया इंडस्ट्री के लिए एसओपी जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी किए गए दिशानिर्देशों के आधार पर फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए शूटिंग शुरू की जा सकती है। और यह उम्मीद भी जाहिर की है कि इसओपी की मदद से न सिर्फ शूटिंग शुरू कर दी जाएगी, बल्कि इससे रोजगार भी पैदा होंगे।

गाइडलाइन्स की कुछ अहम बातें -

  • कैमरा के सामने एक्टर्स को छोड़कर सबके लिए फेस मास्क अनिवार्य है।
  • प्रॉप्स का हो कम से कम इस्तेमाल।
  • मेकअप और हेयर आर्टिस्ट द्वारा पीपीई किट का इस्तेमाल हो।
  • शेयर किये गए उपकरणों का इस्तेमाल ग्लव्स पेहेन कर हो।
  • लपेल माइक के इस्तेमाल से बचे ऊपर शेयर न करे।
  • माइक का इस्तेमाल सीधे संपर्क से न करे।
  • शूट लोकेशंस पर एंट्री/एग्जिट के अलग-अलग पॉइंट्स हों।
  • हर जगह 6 फीट की डिस्टेंसिंग फॉलो हो।
  • विग, कॉस्ट्यूम और मेकअप की शेयरिंग कम से कम हो।
  • शूट पर कास्ट एंड क्रू कम से कम हो।

 

you may also like