- by Anamika Samrat
- 04-Jun-2023
Loading
दून में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप मच गया है । बदमाश बंदूक की नोंक पर एक ज्वैलरी शॉप में लाखों की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए।
देहरादून में बदमाशों के हौसले किस कद्र बुलंद हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े बेखौफ बदमाश लाखों की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए ।
प्रेमनगर में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक ज्वैलरी शाॉप में धावा बोल दिया. जानकारी के अनुसार बदमाश दुकान से 50 लाख रुपये की ज्वैलरी लेकर फरार हो गये हैं ।
घटना दोपहर 3:40 बजे की बताई जा रही है। प्रेमनगर क्षेत्र स्थित देव ज्वेलर के यहां अचानक दो युवक बाइक पर आए और हवा में फायर दागा। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही एसएसपी अरूण मोहन जोशी और एसपी सिटी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस शहरभर में नाकेबंदी करवा आरोपियों की तलाश जुटी हुई है । उन्होंने बताया कि बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर साथ ले गए हैं।