Thursday, June 8, 2023

ड्रीम11 बनी आईपीएल 2020 की स्पोंसर 



कोरोनाकाल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण यूएई में खेला जाने वाला है। इस साल कोरोना के कारण इस टूर्नामेंट में कई भारी बदलाव देखने को मिलें। जिसमे सबसे ऊपर यह रहा कि आईपीएल 2020 का प्रायोजक नहीं होगा इस साल वीवो, लम्बे समय से मुख्या प्रायोजक रहने वाला चीनी कंपनी वीवो को नहीं मिला मौका। 

19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के प्रायोजक के लिए बीसीसीआई ने इसमें रुचि लेने वाली कंपनियों को आज आमंत्रित किया था, जिसमे टाटा, पतंजलि जैसी बड़ी कम्पनिया भी मौजूद थी लेकिन ड्रीम11 को मिला मुख्या प्रायोजक बनने का अफसर । आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने बताया कि आईपीएल 2020 टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार फंतासी स्पोर्ट्स मंच 'ड्रीम11' को 222 करोड़ रुपये में दिए गए हैं।

you may also like