- by Gaurav Sharma
- 16-May-2022
Loading
सीएम ने आज पर्वतारोहण अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । ये दल हॉर्न ऑफ हर्षिल चोटी को फतह करेंगे।
सीएम ने आज पर्वतारोहण अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संयुक्त अभियान के तहत उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, एसडीआरएफ और निम की सयुंक्त टीमें हर्षिल वैली में स्थित हॉर्न ऑफ हर्षिल चोटी को लगभग 5-6दिन के भीतर फतह करेंगे । इन अनाम चोटियों को अभी तक पर्वतारोहियों ने फतह नहीं किया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सीएम आवास में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, निम और एसडीआरएफ की तरफ से आयोजित पर्वतारोहण अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतारोही दलों द्वारा पर्वतारोहण अभियानों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही वृक्षारोपण और पॉलीथीन के प्रयोग न करने का संदेश भी दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म और अच्छे पर्यावरण के लिए जाना जाए। हमें इसके लिए लगातार अपने प्रयास जारी रखने होंगे।