- by Gaurav Sharma
- 16-May-2022
Loading
BIHAR : बेतिया के हरदिया गांव में राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण साह के पुत्र बबलू की गुंडा गर्दी देखने को मिली है। मंत्री के पुत्र ने बगीचे में खेलते हुए बच्चों की पिटाई की ,जिसके चलते असपास के लोगों ने मंत्री के पुत्र को दौड़ लगवादी ,जिसके वजह से मंत्री के पुत्र ने हवाई फायरिंग भी की ,गुस्से में लोगों ने मंत्री की गाड़ी को घेर लिया जिससे मंत्री का पुत्र और उसके सहयोगी आये थे। इस दौरान ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए मंत्री के बेटे और उसके सहयोगी हथियार लेकर भागते दिखे.
वहीं नारायण साह पर्यटन मंत्री का कहना है की वह उनकी फुलवारी है जिसे बचने के लिए उन्होंने बाढ़ लगाया था ,लेकिन फिर भी वहां पर बचे क्रिकेट ,कबड्डी खेलते हैं जिससे फुलवारी में नुकसान होता है। इस सबके चलते मंत्री जी के छोटे भाई फुलवारी का मुआइना करने गए तो वहां किसी ने फुलवारी पर कब्ज़ा किया हुआ था और वहां उनसे गाली गलोच की गयी।
मौके पर जुटे लोग मंत्री के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. वहीं पुलिस आक्रोशितों को समझाने में जुटी हुई है.