- by Pooja
- 08-Jun-2023
Loading
संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में आग लगने की सूचना है, जिसके बाद आग बुझाने का काम जारी है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर यह आग लगी है। उधर, दमकल विभाग के मुताबिक, सूचना पर तत्काल दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं, जरूरत पड़ी तो और गाड़ियों को भेजा जाएगा। इसी के साथ यह भी कहा कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है और फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आग मामूली बताई जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय के एक कमरे में आग लग गई थी, लेकिन आग से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। दमकल की गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था।