Monday, June 5, 2023

जिया की मां ने की CBI जांच की मांग



सुशांत सिंह के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सितारें लगातार सवालों के घेरे में हैं. एक्ट्रेस जिसुशांत सिंह के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सितारें लगातार सवालों के घेरे में हैं. एक्ट्रेस जिया की मां राबिया का कहना है कि जिस तरह सुशांत के मर्डर को सुसाइड का नाम दिया जा रहा है. मेरी बेटी जिया के साथ भी इस तरह हुआ था. उसे भी मारा गया था. लेकिन पुलिस और राजनीतिक दबाव के कारण सच सामने नहीं आ सका. राबिया खान ने सीबीआई जांच को लेकर पोस्ट शेयर किया है.  सुशांत सिंह के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सितारें लगातार सवालों के घेरे में हैं. एक्ट्रेस जिया की मां राबिया का कहना है कि जिस तरह सुशांत के मर्डर को सुसाइड का नाम दिया जा रहा है. मेरी बेटी जिया के साथ भी इस तरह हुआ था. उसे भी मारा गया था. लेकिन पुलिस और राजनीतिक दबाव के कारण सच सामने नहीं आ सका. राबिया खान ने सीबीआई जांच को लेकर पोस्ट शेयर किया है.या की मां राबिया का कहना है कि जिस तरह सुशांत के मर्डर को सुसाइड का नाम दिया जा रहा है. मेरी बेटी जिया के साथ भी इस तरह हुआ था. उसे भी मारा गया था. लेकिन पुलिस और राजनीतिक दबाव के कारण सच सामने नहीं आ सका. राबिया खान ने सीबीआई जांच को लेकर पोस्ट शेयर किया है.

राबिया ने लिखा- जिया की तरह सुशांत को भी मारा गया. मुबंई पुलिस पर बॉलीवुड माफिया और राजनीतिक दबाव इस कदर है कि सच कभी सामने नहीं आ पाएगा. पीड़ित कभी किसी घटना के शिकार नहीं होते बल्कि नेता लोग, पुलिस और बॉलीवुड माफिया उन्हें सुरक्षा देता है

'पब्ल‍िक के मन में डाउट पैदा करने के लिए ये क्रिमिनल्स विक्ट‍िम के परिवार पर पैसों की लालच में गलत परविर‍श, पर्सनल रेपुटेशन जैसे इल्जामों से हमला करते हैं. सीबीआई को इन मामलों में तह तक जाकर जांच करनी चाहिए और इन अपराध‍ियों को सजा दिलवानी चाहिए. वरना ये और हैवान बन जाएंगे और अपनी इन बुरे कामों को दोगना कर देंगे और, जिया-सुशांत की तरह दूसरे मासूमों को भी मारते रहेंगे. जो पीड़‍ित हैं वे किसी घटना का शिकार नहीं होते, बल्क‍ि नेताओं, पुलिस और बॉलीवुड माफिया, अपराधियों को सुरक्षा देती है और पीड़ित के परिवार को डर के साये में जीने को मजबूर करती है. इस तरह के क्राइम्स खत्म हो

सुशांत सिंह के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सितारें लगातार सवालों के घेरे में हैं. एक्ट्रेस जिसुशांत सिंह के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सितारें लगातार सवालों के घेरे में हैं. एक्ट्रेस जिया की मां राबिया का कहना है कि जिस तरह सुशांत के मर्डर को सुसाइड का नाम दिया जा रहा है. मेरी बेटी जिया के साथ भी इस तरह हुआ था. उसे भी मारा गया था. लेकिन पुलिस और राजनीतिक दबाव के कारण सच सामने नहीं आ सका. राबिया खान ने सीबीआई जांच को लेकर पोस्ट शेयर किया है. सुशांत सिंह के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सितारें लगातार सवालों के घेरे में हैं. एक्ट्रेस जिया की मां राबिया का कहना है कि जिस तरह सुशांत के मर्डर को सुसाइड का नाम दिया जा रहा है. मेरी बेटी जिया के साथ भी इस तरह हुआ था. उसे भी मारा गया था. लेकिन पुलिस और राजनीतिक दबाव के कारण सच सामने नहीं आ सका. राबिया खान ने सीबीआई जांच को लेकर पोस्ट शेयर किया है.या की मां राबिया का कहना है कि जिस तरह सुशांत के मर्डर को सुसाइड का नाम दिया जा रहा है. मेरी बेटी जिया के साथ भी इस तरह हुआ था. उसे भी मारा गया था. लेकिन पुलिस और राजनीतिक दबाव के कारण सच सामने नहीं आ सका. राबिया खान ने सीबीआई जांच को लेकर पोस्ट शेयर किया है.

 

राबिया ने लिखा- जिया की तरह सुशांत को भी मारा गया. मुबंई पुलिस पर बॉलीवुड माफिया और राजनीतिक दबाव इस कदर है कि सच कभी सामने नहीं आ पाएगा. पीड़ित कभी किसी घटना के शिकार नहीं होते बल्कि नेता लोग, पुलिस और बॉलीवुड माफिया उन्हें सुरक्षा देता है

 

'पब्ल‍िक के मन में डाउट पैदा करने के लिए ये क्रिमिनल्स विक्ट‍िम के परिवार पर पैसों की लालच में गलत परविर‍श, पर्सनल रेपुटेशन जैसे इल्जामों से हमला करते हैं. सीबीआई को इन मामलों में तह तक जाकर जांच करनी चाहिए और इन अपराध‍ियों को सजा दिलवानी चाहिए. वरना ये और हैवान बन जाएंगे और अपनी इन बुरे कामों को दोगना कर देंगे और, जिया-सुशांत की तरह दूसरे मासूमों को भी मारते रहेंगे. जो पीड़‍ित हैं वे किसी घटना का शिकार नहीं होते, बल्क‍ि नेताओं, पुलिस और बॉलीवुड माफिया, अपराधियों को सुरक्षा देती है और पीड़ित के परिवार को डर के साये में जीने को मजबूर करती है. इस तरह के क्राइम्स खत्म हो

you may also like