Monday, June 5, 2023

गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर कसा तंज



हर बार बारिश के बाद देश की राजधानी दिल्ली पानी-पानी हो जाती है. बारिश में जलभराव को लेकर की गई सरकारी व्यवस्थाओं के दावों की पोल खोलती हैं इन तस्वीरों पर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

गौतम गंभीर ने दिल्ली की सड़कों पर जलभराव के दौरान एक बैलगाड़ी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये 14वीं सदी के तुगलक की नहीं बल्कि 21वीं सदी के तुगलक की दिल्ली है!' बताते चलें कि इस वीडियो में जलभराव के दौरान कुछ लोग बैलगाड़ी में बैठकर सड़क पार करने की कोशिश कर रहे है. लेकिन तभी बैलगाड़ी का पहियां एक गड्ढे में चला जाता है, जिससे बैलगाड़ी में बैठे कुछ लोग पानी में गिर जाते हैं।

https://twitter.com/GautamGambhir/status/1293772215737913346?s=20

 

you may also like