Monday, June 5, 2023

गाजियाबाद के इस मशहूर मॉल में चल रहा था सेक्स रैकेट, दर्जनों युवक-युवती गिरफ्तार



गाजियाबाद के चर्चित मॉल में स्पा सेंटर का आज भंडाफोड़ हुआ है, मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इसमें दिल्ली और नोएडा से हाई-प्रोफाइल लोग आते हैं। पुलिस ने इस चर्चित मॉल से 100 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है। 

गाजियाबाद के एक चर्चित मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था, इसकी सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग 100 के ज्यादा युवक-युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से 61 युवती और 39 युवकों को हिरासत में लिया है, इस स्पा सेंटर से कई विदेशी युवतियां भी पकड़ी गई हैं। पुलिस का कहना है कि इस स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं, पकड़े गए सभी लोग दिल्ली एनसीआर के बताए जा हैं।

ट्रांस हिंडन के डीसीपी विवेक चंद्र यादव की टीम ने इस स्पा सेंटर पर छापेमारी की और इस बड़े रैकेट को पकड़ा। लेकिन इस मॉल में लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ आते हैं और इस जगह पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करना चौंकाने वाला जरूर है। पुलिस जांच कर रही है कि यह सेक्स रैकेट कबसे यहां चल रहा था और इसका मास्टरमाइंड कौन है। 

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर और यूपी तक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। डीसीपी विवेक चंद्र यादव ला कहना है कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और ट्रांस हिंडन क्षेत्र में कई स्पा सेंटर हैं साथ ही इसके लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा। 

 

you may also like