Monday, June 5, 2023

भीषण गर्मी के बीच यूपी की जनता के लिए राहत की खबर, बिजली की दरों पर बड़ा फैसला



यूपी में झुलसाने वाली गर्मी के बीच राहत की खबर सामने आई है, पावर कॉरपोरेशन ने यूपी की जनता को बिजली की दरों पर बड़ी राहत दी है और बिजली बिल पर हुआ बड़ा फैसला लिया गया है। 


उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने है, राज्य में फिलहाल बिजली की दरें नहीं बढाई जाएंगी। जिससे लोगों को भीषण गर्मी के बीच बिल से राहत जरूर मिलेगी, बता दें कि पावर कॉरपोरेशन ने राज्य विद्युत नियामक आयोग को बिजली की दरों को बढाने के लिए प्रस्ताव भेजा था और इसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया था। आज आयोग ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसके बाद फिलहाल कुछ समय के लिए बिजली की दरों को नहीं बढाया जाएगा।

यूपी के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को आयोग ने राहत दी है, पावर कॉरपोरेशन की तरफ से बिजली के बिलों में 18-23 फीसदी तक बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रखा गया था। लेकिन इस प्रस्ताव को नियामक आयोग ने ठुकरा दिया है, अब बिजली की दरों में कोई बदलाव नहीं होगा और राज्य में बिजली की पुरानी दरें ही लागू रहेंगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले चार सालों से बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। 

नियामक आयोग की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में कलेक्शन और बिलिंग को लेकर जो गड़बड़ियां हैं, उनको समय पर दूर कर दिया जाएगा, इसके साथ ही बिजली कर्मचारी भी अब आम ग्राहकों में गिना जाएंगे, तो दूसरी तरफ बिजली की दरें नहीं बढ़ने से गर्मी में ग्रेटर नोएडा के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। 
 

you may also like