- by Anamika Samrat
- 04-Jun-2023
Loading
देवभूमि उत्तराखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को पहली वंदे भारत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से दिल्ली के बीच हफ्ते में 6 दिन चलेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में कई चुनौतियों के बावजूद भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है और पूरी दुनिया भी इसकी सराहना कर रही है। उन्होंने कहा देश को समझने के लिए दुनियाभर से पर्यटक भारत आना चाहते हैं और यह उत्तराखंड के लिए यह बड़ा अवसर है। पीएम ने कहा कि- "दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर खुशी हुई। यह 'यात्रा में आसानी' के साथ-साथ नागरिकों के लिए अधिक सुविधा सुनिश्चित करेगा।" इसके साथ ही कहा कि उत्तराखंड की कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा मिलने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने हाई-स्पीड ट्रेनों को लेकर भी बड़े-बड़े दावे किए लेकिन कभी इसकी जरूरत को नहीं समझा है। दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर काफी आरामदायक और काफी कम समय में तय़ हो जाएगा। दिल्ली से देहरादून का सफर अब महज 4.45 घंटे का रह जाएगा। उन्होंने कहा कि ने देश को जानने के लिए दुनियाभर से पर्यटक भारत आना चाहते हैं।
इस कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे, इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में वंदे भारत ट्रेन का चलना स्वर्णिम युग की शुरुआत है और जल्द ही दुर्गम इलाकों में भी ऐसी ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही पहाड़ का सपना यानि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक ट्रेन चलेगी। उन्होंने कहा कि- "विश्व के लोग भारत को समझने के लिए, देखने के लिए भारत आना चाहते हैं। ऐसे में उत्तराखंड जैसे इतने सुंदर राज्यों के लिए यह बहुत बेहतरीन अवसर है। इस अवसर का पूरा लाभ उठाने में ये ‘वंदे भारत ट्रेन’ भी उत्तराखंड की मदद करने वाली है।
सीएम धामी ने कहा कि "उत्तराखंड के सभी लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बहुत-बहुत बधाई। दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली यह ट्रेन, देश की राजधानी को देवभूमि से और तेज गति से जोड़ेगी। वंदे भारत से दिल्ली-देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय भी काफी कम हो जाएगा।" बता दें कि यह ट्रेन बुधवार के अलावा हफ्ते में छह दिन सुबह सात बजे चलेगी और ट्रेन के पांच स्टॉपेज हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ है।
दिल्ली से देहरादून -
आनंद विहार- शाम 5.20 बजे
स्टेशन- समय
मेरठ- 6.38
मुजफ्फरनगर- 7.08
सहारनपुर- 7.55
रुड़की- 8.31
हरिद्वार- 9.15
देहरादून- 10.35
देहरादून से दिल्ली :
देहरादून- 7.00 बजे
हरिद्वार- 8.04 बजे
रुड़की- 8.49 बजे
सहारनपुर- 9.27 बजे
मुजफ्फरगनर- 10.07 बजे
मेरठ- 10.37 बजे
आनंद विहार- 11.45 बजे