Monday, June 5, 2023

चारधाम में बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, कई इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना



उत्तराखंड में कल देर रात हुई बारिश के बाद सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर के बाद पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर मौसम बदला। यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम में बारिश हुई साथ ही बारिश के ही बीच श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है, राज्य में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है और चारधाम में बारिश से मौसम सुहाना तो हो गया लेकिन लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। बारिश होने के बाद बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने बारिश के बीच दर्शन किए, तो यमुनोत्री धाम के आसपास के क्षेत्र में तेज गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। पुरोहितों का कहना है कि यमुनोत्री धाम में दो घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। जिसके बाद धाम में भारी बारिश से सतर्कता बरतते हुए श्रद्धालु को अलग-अलग जगहों पर रोककर आगे बढ़ाया  जा रहा है।  

आरेंज अलर्ट :

इसके साथ ही हेमकुंड साहिब के क्षेत्रों में बारिश हुई, और मैदानी इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे, जिससे गर्मी से राहत जरूर मिली है। बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच ही भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। मौसम विभाग के अनुसार रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में  बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। 

वहीं राजधानी दून में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। तो मैदानी इलाकों में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

you may also like