- by Anamika Samrat
- 04-Jun-2023
Loading
शाहिद कपूर की एक्शन और खतरों से भरपूर फिल्म ब्लडी डैडी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में शाहिद कपूर का जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहें हैं. किलिंग मशीन बन शाहिद कपूर जबरदस्त तरीके से वार करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि शाहिद कपूर ने ट्रेलर रिलीज होने से पहले फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी थी, कि यह फिल्म कब रिलीज होगी.
कैसा है ट्रेलर
ब्लडी डैडी के ट्रेलर में शाहिद जबरदस्त एक्शन करते, फायर और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है. अभिनेता एकदम किलिंग मशीन बनकर लोगों को काटते, हवा में उछालते नजर आ रहे हैं. 'ब्लडी डैडी' में खूब मार-धाड़, रेजर शार्प एक्शन और खूब सारे स्टंट व मसाला देखने को मिल रहा है.
शाहिद ने दी थी जानकारी
ब्लडी डैडी का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है और यह फिल्म 9 जून को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और इसे ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। ये सारी जानकारी खुद एक्टर शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। शाहिद कपूर के इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें उन्हें फिल्म से जुड़ी डिटेल्स सभी फैंस के साथ शेयर की थी। इस नए पोस्टर में शाहिद कपूर ने हाथ में बंदूक पकड़ी हुई है, उनके आंखों में गुस्सा दिखाई दे रहा है और सफेद शर्ट पर खून के धब्बे दिख रहे हैं। ये एक एक्शन फिल्म होने वाली है।