Monday, June 5, 2023

Weather Update: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना



पिछले कुछ दिनों से हो रही भीषण गर्मी के बाद अब कुछ राहत मिलने जा रही है, आज से फिर बदलने जा रहा है मौसम और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही मौसम से राहत मिल रही है और कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना है। 

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में गर्मी ने अपना कहर बरपा रखा है, पिछले कुछ दिनों में तापमान 43 से 44 डिग्री तक पहुंच गया था, गर्मी बढ़ने से लू जैसी स्थिति बनने लगी थी। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था, जिससे लोग गर्मी की तपिश को झेल रहे थे। लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद मौसम आज से बदल गया है, दिन में मौसम गर्मी से राहत रही। इसके साथ ही आंधी के साथ बारिश होने की उम्मीद है। 

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय :

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, इसके प्रभाव से उत्तर भारत और दिल्ली के आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। आज से 27 मई तक तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश हो सकती है साथ ही बिजली गिरने, ओलावृष्टि जैसी घटनाएं भी हो सकते हैं।
मौसम के बदलाव से गर्मी का प्रकोप कुछ कम जरूर हुआ है, जिस कारण न्यूनतम तापमान 4-5 दिनों तक कम जरूर रहेगा। 

अगले 24 घंटों में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश होगी तो मध्य प्रदेश,  सिक्किम, ओडिशा, मध्य प्रदेश, केरल कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है, इसके साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। 

you may also like