- by Anamika Samrat
- 04-Jun-2023
Loading
फेमस टीवी एक्टर नितेश पांडे ने 51 साल की उम्र में आखिरी सांस ली, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया है। इस खबर के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में है। नितेश के निधन से उनके करीबी काफी सदमे में हैं और उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि नितेश अब इस दुनिया में नहीं हैं।
'अनुपमा' फेम एक्टर नितेश पांडे अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं, उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है, उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों और सीरियल्स में अहम भूमिका निभाई थी और अपनी ऐक्टिंग से अलग पहचान भी बनाई थी। उनके निधन की खबर ने हर कोई हैरान है, नितेश टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में धीरज कपूर का रोल निभा रहे थे। देर रात 2 बजे नासिक के पास इगतपुरी में कार्डियक अरेस्ट आने के कारण उनकी मौत हो गई।
मौत की पुष्टि :
एक्टर की कार्डियक अरेस्ट के बाद 51 साल की उम्र में मौत हो गई, मौत की पुष्टि करते हुए उनके करीबी सिद्धार्थ ने कहा कि "मैं भी इगतपुरी भी जा रहा हूं, मैं अभी ट्रेन में हूं. जब मैंने इस बारे में सुना तो मैं दिल्ली से वापस आ रहा था. नितेश मुझसे बहुत छोटा था. वह बहुत जिंदादिल इंसान था और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें किसी दिल की बीमारी की हिस्ट्री थी."
नीतेश की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने शाहरुख खान स्टारर ओम शांति ओम, मदारी, हंटर, बाजी, खोसला का घोसला, दबंग 2, बधाई दो, रंगून, मेरे यार की शादी है जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। उनकी निजी ज़िंदगी की बात करें तो नितेश ने पहले अश्विनी कालसेकर से शादी की थी, लेकिन इनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली और कुछ समय बाद दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद उन्होंने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे के साथ शादी कर ली