Monday, June 5, 2023

नए संसद भवन पर बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 60 हजार श्रमयोगियों का होगा सम्मान



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नए संसद भवन पर प्रेस वार्ता की, इस दौरान उन्होंने कहा कि 28 मई को PM नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा और नए संसद में सेंगोल स्थापित होगा साथ ही सभी 60 हजार श्रमयोगियों का भी सम्मान किया जाएगा। 
 
अमित शाह ने बताया कि स्पीकर के आसन के पास सेंगोल होगा और इस समारोह में सभी दलों को न्योता दिया जाएगा। सेंगोल का हमारे इतिहास में अहम योगदान रहा है और सेंगोल अंग्रेजों से सत्ता मिलने का प्रतीक है, जिसका मतलब संपदा से संपन्न होता है। उन्होंने बताया कि पंडित नेहरू ने सेंगोल को स्वीकार किया था और आजादी के बाद सेंगोल को भुला दिया था।  लेकिन अब नए संसद भवन में सेंगोल को रखा जाएगा, जो अमृत काल का प्रतिबिंब होगा। इसके साथ ही सेंगोल चोल साम्राज्य से चली आ रही परंपरा है और इसे संग्रहालय में रखना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड समय में नया संसद भवन बनाने वाले श्रमयोगियों को प्रधानमंत्री मोदी सम्मानित करेंगे।  

राष्ट्र को समर्पित :

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नए संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे, इसे कॉर्ड समय में बनाने के लिए लगभग 60,000 श्रमयोगियों ने अपना योगदान दिया, जिसे पीएम सम्मानीत करेंगे। अमित शाह ने नई संसद पर विपक्ष के विरोध पर कहा कि अपनी-अपनी सोच है लेकिन हमने सबको बुलाया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद देश के अधिकांश नागरिकों को इसकी जानकारी नहीं थी कि सेंगोल ने इतिहास में एक अहम भूमिका निभाई थी। केंद्र सरकार द्वारा इसकी गहनता से जांच करवाई गई, जिसके बाद अब नए संसद भवन के लोकार्पण के दिन इसे देश के सामने रखा जाएगा। 
 तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नए संसद भवन के उद्घाटन पर  19 विपक्षी दलों ने आपत्ति जताते हुए उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया है, विपक्षी दलों का कहना है कि जब लोकतंत्र की आत्मा को संसद से बाहर निकाल दिया है, ऐसे में नए भवन की कोई अहमियत नहीं रह गई है। 
 

you may also like