Monday, June 5, 2023

MI vs LSG: रोहित आर्मी के सामने लखनऊ की कड़ी चुनौती, क्या हिटमैन कर पाएंगे हिसाब चुकता?



आईपीएल 2023 के क्वालीफायर-2 का मुकाबला आज यानी 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दोनों ही टीमें लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जीतकर आ रही हैं. ऐसे में लखनऊ और मुंबई के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

लखनऊ और मुंबई हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं. गौरतलब है कि इन तीनों ही मुकाबलों में लखनऊ का आईपीएल की सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस पर दबदबा रहा है. एलएसजी ने मुंबई को खेले गए तीनों मैचों में हराया है.

मुंबई के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में
इस वक्त मुंबई के बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई के लिए अंतिम लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने शानदार शतक जड़ा. इस सीजन में अब तक सूर्यकुमार यादव (511 रन, एक शतक, चार अर्धशतक), सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (439), ग्रीन (381) और कप्तान रोहित (313) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. इन सभी पर टीम को फाइनल तक ले जाना और फाइनल अपने नाम करने का खासा दारोमदार होगा. 

गेंदबाजी में मुंबई को अनुभवी पीयूष चावला से काफी उम्मीदें होंगी जो 20 विकेट के साथ अब तक टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं. जेसन बेहरेनडॉर्फ (14 विकेट) ने भी बल्लेबाजों को काफी प्रभावित किया है. 

लय बरकरार रखना चाहेगी लखनऊ
केएल राहुल की गैरमौजूदगी के बावजूद सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया है. मार्कस स्टोइनिस (14 मैच में 368 रन) , काइल मेयर्स (361) और निकोलस पूरन (358) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कई बार टीम को जीत दिलाई है. गेंदबाजी में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को बड़ी भूमिका निभानी होगी जो 14 मैच में 16 विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं. नवीन उल हक, आवेश खान, क्रुणाल और अनुभवी अमित मिश्रा जैसे गेंदबाजों को भी अधिक योगदान देना होगा. 

you may also like