Monday, June 5, 2023

CSK vs GT: पहले क्वालिफायर में भिड़ेंगे गुजरात और चेन्नई, पंड्या की नजर धोनी के खिलाफ चौके पर



आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में आज यानी 23 अप्रैल को डिफेंडिंग चैपिंयन गुजरात टाइटंस की भिड़ंत 4 बार खिताब को  अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स से चेन्नई के चेपॉक मैदान पर होगी. गुजरात के कप्तान पंड्या अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे. टीम ने लीग राउंड में सबसे ज्यादा 10 मैच जीते. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स भी जबरदस्त फॉर्म में है. टीम ने इससे पहले 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. आईपीएल सीजन 2023 की बात करें तो अंकतालिका में टीम 8 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर काबिज है. 

अभी तक गुजरात से नहीं जीत सकी है चेन्नई
गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है. आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और उन सभी में जीत दर्ज की है. 

चेपॉक में होने वाले इस मुकाबले की बात करें तो आईपीएल 2023 में मैदान पर कुल 7 मैच खेले गए है. इन 7 मैचों में 4 मैच हमेशा लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है, क्योंकि दूसरी पारी में यहां पर ओस पड़ती है. जिसकी वजह से गेंदबाजों को कोई मदद विकेट से नहीं मिलती है. इस पिच पर कोई भी टीम टॉस जीतने के बाद यहां लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी. 

प्लेऑफ का शेड्यूल
आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर आज खेला जाएगा. इसके बाद कल यानी 24 मई को मुंबई और लखनऊ के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. फिर 26 मई को दूसरा क्वालीफायर और 28 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और यश दयाल. 

चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश दीक्षाना. 
 

you may also like