Monday, June 5, 2023

UP: योगी 2.0 का एक साल पूरा, CM ने कहा, 'सरकार की स्थिरता का मतलब हमने बताया'



उत्तर प्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की स्थिरता का मतलब क्या होता है ये उ.प्र. सरकार ने दिखाया है. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मंत्रिमंडल के सभी साथियों, प्रदेश संगठन के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने डबल इंजन सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने में योगदान दिया.’

उत्तर प्रदेश ने पिछले छह वर्षों में देश व दुनिया में अपनी अलग व नई पहचान बनाई है. मैं इसके लिए पीएम मोदी के मार्गदर्शन के लिए उनका आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा कि छह वर्ष पहले लोग कहते थे कि यूपी में कभी विकास नहीं हो सकता हैं लेकिन आज पूरा प्रदेश विकास की दौड़ में पहले स्थान पर जगह बना हुआ है. 

'यूपी हुआ दंगा मुक्त'
सीएम योगी ने कहा, '6 सालों में यूपी दंगा मुक्त हुआ. देश के सबसे बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले राज्य के रूप में यूपी की गिनती हो रही है.'  मुख्यमंत्री ने कहा, 'राज्य में पुलिस रिफॉर्म के लिए प्रयास किए गए. सात पुलिस कमिश्नरेट यूपी में बने. ऐसा पहली बार हुआ. यूपी पुलिस बल में महिला कार्मिकों की संख्या बढ़ी. 10 हजार से उनकी संख्या बढ़कर 40 हजार तक पहुंच रही है.' 

'पांच शहरों में चल रही मेट्रो'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'देश में सबसे ज्यादा यूपी के पांच शहरों में मेट्रो चल रही है. 2023 तक आगरा के पहले फेज का कार्यक्रम भी पूरा कर लिया जाएगा. रैपिड रेल का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. 2017 में जब हम आए थे, तब यूपी में दो एयरपोर्ट (लखनऊ-वाराणसी) क्रियाशील थे. दो (गोरखपुर-आगरा) आंशिक क्रियाशील थे. आज हमारे पास 9 एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील हैं. 12 एयरपोर्ट पर हम काम कर रहे हैं. कुछ सालों में यूपी 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य होगा.'

you may also like