Monday, March 27, 2023

Jammu-Kashmir: अवंतीपोरा में बस पलटने से 4 लोगों की मौत, कई घायल



जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक बस पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोगों के घायल होने की सचना है. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है. वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है. 

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया. घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला गया. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. अधिकारियों ने कहा कि  दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.
 
जानकारी के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि हादसे में कई यात्रियों को चोंटें आईं हैं. उन्होंने बताया कि तीन घायलों को अस्पताल ले जाते वक्त रास्तें में दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य घायल ने  एसडीएच पंपोर में दम तोड़ दिया. कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में करीब 16 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. इसमें से 11 यात्रियों को श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया  है. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए.  

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी थी. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में परिवार के 2 लोग घायल हो गए थे. सड़क से फिसलने के बाद कार के पास मंगियार में 300 फुट गहरे सेवा नालें में जा गिरी थी. बानी प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला था. 

you may also like