Monday, March 27, 2023

Swara Fahad Wedding: स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी में पहुंचे कई दिग्गज



एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने अपनी शादी की ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी रखी, कपल की खुशियों में कई बड़ी हस्तियां और नेता शामिल हुए। वेडिंग रिस्पेशन में स्वरा और फहाद ने मीडिया को जमकर पोज दिए, पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सामने आ गई हैं।

स्वरा भास्कर ने सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद के साथ पिछले महीने कोर्ट मैरिज की थी, इस खबर ने सभी को चौका दिया था। कपल ने इसके बाद दिल्ली में रीति-रिवाजों के साथ ट्रेडिशन वेडिंग कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और उनके फैन्स ने कपल को बधाई दी। स्वरा और फहाद के शादी के ग्रैंड रिस्पेशन में पॉलीटिकल और एंटरटेनमेंट की कई बड़ी हस्तियां पहुंची, दिल्ली के एयरफोर्स ऑडिटोरियम में स्वरा और फहाद ने वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया। कपल की खुशियों में शामिल होने के लिए सपा नेता अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जैसे कई बड़े राजनेता पहुंचे और न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद के साथ बधाई दी।  

रिसेप्शन स्वरा भास्कर ने एम्ब्रायडरी वाले पिंक और रेड कें कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहन था, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। तो फहाद अहमद ने आइवरी एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन वाली शेरवानी पहनी थी, दोनों की जोड़ी ने खूब लाइमलाइट बटोरी और पैपराजी को भी जमकर पोज दिए। उनकी तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, बता दें कि स्वरा और फहाद एक प्रोटेस्ट साइट पर मिले थे और फिर मुलाकातों के साथ उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। 

you may also like