Monday, March 27, 2023

Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह की तस्वीर आई सामने,सोशल मीडिया पर वायरल



अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भगृह की पहली तस्वीर सामने आ गई है जिसकी भव्यता देखक श्रद्धालु गदगद हो गए हैं। ये तस्वीर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

गर्भगृह की पहली तस्वीर :

निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह की पहली तस्वीर सामने आई है, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर के गर्भगृह की पहली तस्वीर शेयर की और राम भक्तों ने इस तस्वीर को खूब शेयर किया। चंपत राय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जय श्री राम। ‘गृभगृह’ की तस्वीर, जहाँ प्रभु श्री रामलला विराजमान होंगे। सीता लखन समेत प्रभु, सोहत तुलसीदास। हरषत सुर बरषत सुमन, सगुन सुमंगल बास॥ जिसके बाद भक्तों ने उसे लगातार शेयर किया और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई साथ ही राम मंदिर निर्माण की कई तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती हैं.

राम मंदिर की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा रही है, जिसे भक्तों के साथ ही बड़े नेताओं ने भी शेयर किया। अब भक्तों को इंतजार है कि कब मंदिर बनकर तैयार हो वो रामलला के दर्शन कर सके। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज के अनुसार सब कुछ इसी तरह से चलता रहा तो जनवरी 2024 के तीसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान रामलला की मूर्ति को उनके मूल स्थान पर स्थापित करने की संभावना है। अभी से निर्माणाधीन मंदिर को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग रोज अयोध्या पहुंच रहे हैं।

 बता दें कि राम मंदिर परिसर में जिन ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उन पर "श्रीराम 2023" लिखा हुआ है'। जिसकी अलौकिक तस्वीर कई दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मंदिर परिसर में तेजी के साथ रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, देश की करोड़ों जनता तो अब मंदिर बनकर तैयार होने का इंतजार है।  
 

you may also like