Monday, March 27, 2023

सीएम योगी ने कोल्ड स्टोर हादसे में मुआवजे का किया एलान, अब तक 10 की मौत



यूपी के संभल में एक कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ, इस हादसे मे अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है। 

मुआवजे का एलान :

संभल में एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत ढहने से मलबा गिरा और इस मलबे में दबकर कई किसान और मजदूर घायल हो गए, अब तक 10 लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का एलान कर दिया है, हादसे में मरने वालों को परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को ₹50-50 रुपए देने का एलान किया गया। योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि "महाराज जी ने मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख और गंभीर घायलों को ₹50-50 हजार प्रदान करने के साथ सभी घायलों के निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। महाराज जी ने कमिश्नर एवं डीआईजी, मुरादाबाद की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए भी निर्देश दिए हैं। 

 वहीं सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि "जनपद सम्भल के चंदौसी स्थित कोल्ड स्टोर दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!"

 बता दें कि संभल के चंदौसी में 16 मार्च को एक कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से हादसा हुआ, जिससे कई लोग मलबे में दब गए, हालांकि प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, कई किसान और मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। तो अभी भी मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक कोल्ड स्टोरेज के दो मालिकों पर FIR भी दर्ज हो चुकी है।

you may also like