Monday, March 27, 2023

लग्जरी कार से दो अनजान लोगों ने की गमलों की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार



महाराष्ट्र के नागपुर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने है, जहां लग्जरी कार से आए दो अनजान लोगों ने बीच सड़क से शहर का सौंदर्यीकरण के लिए रखे गए गमलों की चोरी कर लिया। दोनों युवकों के गमलों की चोरी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। 

नागपुर में जी-20 सम्मेलन के तहत सी-20 सम्मेलन में कई विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं, जिसके लिए शहर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, कई जगहों पर गमलों में पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं। अब शहर में सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए पेड़ और पौधे के चोरी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक bmw कार से दो युवक छत्रपति चौक मेट्रो स्टेशन के नीचे रखे गए गमलों और पौधों को कार की डिक्की में रखते हैं और फरार हो जाते हैं। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वायरल वीडियो के आधार पर कार और उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। 

 वर्धा रोड में बने मेट्रो पिलर के नीचे कई प्रकार के फूलों के पौधे लगाए गए थे, जिससे वह की वहां की सुंदरता से हर कोई आकर्षित हो रहा था। तो कुछ लोगों की नियत इसको लेकर डोल गई, ऐसे में दो युवकों का इन पौधों पर दिल आ गया और दोनों लाखों की लग्जरी कार से आए और एक-एक करके कार की डिग्गी में पौधे रखने के बाद वहां से फरार हो गए, पौधों को चुराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस वीडियो के आधार पर कार और उसके मालिक का पता खोजने के साथ ही जांच भी शुरू कर दी। अब पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और कार भी बरामद कर ली है। 

you may also like