Monday, March 27, 2023

हाथ में तख्ती लेकर थाने में सरेंडर करने पहुंचा चोर, लिखा- 'गलती म्हारे से हो गई'



उत्तरप्रदेश से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक चोर प्लेकार्ड पर माफीनामा लिखकर थाने पहुंचा। उसने तख्ती पर लिखा था कि 'गलती म्हारे से हो गई' और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि यूपी की सत्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के बाद अपराधीक मामले काम हुए हैं और 9 हजार से ज्यादा मुठभेड़ में लगभग 160 संदिग्ध अपराधी मारे भी गए हैं।

पुलिस को सरेंडर :

यूपी के मुजफ्फरनगर में मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह के एक सदस्य ने अनोखे तरह से पुलिस के सामने सरेंडर किया। आरोपी मंसूरपुर थाने में हाथ में तख्ती लेकर पहुंचा जिसमे लिखा था कि "योगी जी, माफ करना, गलती म्हारे से हो गई"। जिसे देखकर पुलिस भी दो मिनट के लिए अचंभे में आ गई, आरोपी की पहचान अंकुर नाम से हुई है। स्टेशन हाउस ऑफिसर रजत त्यागी का कहना है कि ग्राम प्रधान और अपने परिवार के सदस्यों के साथ एनकाउंटर के डर से आरोपी थाने पहुंचा था, उसने पुलिस से माफी मांगी और संकल्प लिया कि वह फिर कभी कोई अपराध नहीं करेगा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या के प्रयास और लूट जैसे कई मामलों में अपराधी पाया गया है।


जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पुलिस और उसके गिरोह के बीच मुठभेड़ के एक दिन बाद ही सरेंडर कर दिया है। जिले के एसपी पुलिस उपाधीक्षक रविशंकर मिश्रा ने बताया कि कुख्यात गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और एक भाग गया था साथ ही पुलिस ने आरोपियों से तीन बाइक और अवैध हथियार बरामद किए। पुलिस का कहना है कि यूपी में अपराधियों के मन में कानून और योगी प्रशासन का इतना खौफ है कि आए दिन अपराधी सरेंडर करते हैं। ऐसे मे कहा जा सकता है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश माफिया राज से मुक्त होकर विकास की परिभाषा गढ़ेगा.
 

you may also like