- by Gaurav Sharma
- 25-Mar-2023
Loading
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगाना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों मे रहती हैं, अब उनका गुस्सा विकिपीडिया पर निकला है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि विकिपीडिया पर वामपंथियों का है कब्जा और गलत जानकारी देता है। उनका कहना है कि विकिपीडिया पर उनके जन्मदिन को लेकर गलत जानकारी दी गई है।
विकिपीडिया पर आरोप :
अभिनेत्री कंगना रनौत एक बयान जारी कर विकिपीडिया पर आरोप लगाया है, एक्ट्रेस का कहना है कि विकिपीडिया पर उनके जन्मदिन, बैकग्राउंड के साथ ही कई गलत जानकारी दी गई है। कंगना ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कहा कि उनका जन्मदिन 23 मार्च को है विकिपीडिया पर 20 मार्च को मेन्शन है और विकिपीडिया 'पूरी तरह से गलत और भ्रामक' है उस पर वामपंथियों का कब्जा है।
कंगना ने लिखा है कि, "विकिपीडिया पूरी तरह से वामपंथियों द्वारा हथिया लिया गया है, मेरे बारे में अधिकांश जानकारी जैसे मेरा जन्मदिन या मेरी ऊंचाई या पृष्ठभूमि पूरी तरह से गलत है, हम इसे कितना भी सुधारने की कोशिश करें, यह फिर से विकृत हो जाता है. वैसे भी कई रेडियो चैनल, फैन क्लब , और शुभचिंतक 20 मार्च को जन्मदिन की बधाइयाँ भेजने लगते हैं.
उन्होंने कहा कि "मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो बहुत से लोग भ्रमित हैं क्योंकि विकिपीडिया कहता है कि मेरा जन्मदिन 20 मार्च को है और मैं 23 मार्च को मनाता हूं, मेरा जन्मदिन 23 मार्च को है ... कृपया विकिपीडिया पर वापस न जाएं यह पूरी तरह से गलत और भ्रामक जानकारी है, धन्यवाद।"
कंगना रनौत अगले हफ्ते 36 साल की होने जा रही हैं, बात करे उनकी फिल्मों की तो वो राघव लॉरेंस के साथ फिल्म चंद्रमुखी 2 में दिखाई देंगी। इसके साथ ही वो पीरियड ड्रामा फिल्म इमरजेंसी और तेजस में भी नजर आएंगी। तो मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा एंड द अवतार फिल्म से कंगना फिर धमाल करने जा रही हैं।