- by Gaurav Sharma
- 25-Mar-2023
Loading
काँग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा मचा हुआ है और बीजेपी उनसे माफी मंगवाने पर अड़ी हुई है। अब केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने लोकतंत्र, न्यायपालिका और देश की बेइज्जती की है, उन्हे माफी मांगनी चाहिए।
बयान पर बवाल :
राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर बवाल मच गया है, भाजपा माफी की मांग कर रही है। इस मुद्दे को लेकर जहां बीजेपी हमलावर है तो सदन में खूब हंगामा हो रहा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी से माफी की मांग की है। कानून मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में देश के लिए जो कुछ भी कहा, उसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी देश को बदनाम करते हैं तो हम चुप नहीं रह सकते और अगर इससे कांग्रेस को परेशानी हो रही है तो उन्हें उससे कोई मतलब नहीं है साथ ही कहा कि राहुल गांधी ने लोकतंत्र, न्यायपालिका और देश की बेइज्जती की है, जो भी देश के खिलाफ बोलेगा उसके खिलाफ हमें आवाज उठानी चाहिए।
बता दें कि राहुल गांधी ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में हैं और देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा होने का दावा किया। उनके इस बयान के बाद देश में जमकर हंगामा हो रहा है और भाजपा राहुल गांधी से बयान पर माफी की मांग कर रही है। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी संसद की कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं और लंदन में दिए बयान पर हो रहे विवाद को लेकर बात कर सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि संसद में जिस मुद्दे को लेकर हंगामा चल रहा है, राहुल गांधी के संसद की कार्यवाही में पहुंचने के बाद क्या होता है!