Monday, March 27, 2023

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने, भागते दिखा गनर



उमेश पाल हत्याकांड मामले में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, ये फुटेज उमेश की गली में लगे सीसीटीवी की है। जिसमें उमेश पाल को माफिया अतीक अहमद के बेटे से भिड़ते हुए देखा जा रहा है। 32 सेकेंड में इस वीडियो में जख्मी उमेश पाल भगते हुए दिखाई दे रहे हैं और सुरक्षाकर्मी भी दिख रहे हैं। 

सीसीटीवी फुटेज :
उमेश पाल हत्याकांड में अब नया सीसीटीवी वीडियो आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि उमेश पाल और शूटर के बीच हाथापाई हुई है। दावा किया जा रहा है कि यह शूटर माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद है साथ ही फायरिंग भी किया है। 32 सेकेंड का यह वीडियो उमेश पाल के घर की गली का है, इसमें दिख रहा है कि गोली लगने के बाद उमेश पाल अपनी जान बचाने के लिए घर की तरफ भाग रहे हैं और इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं। शूटर उमेश पाल को कई गोलियां दागता है। इस बीच उमेश पाल के पुराने घर से एक लड़की भी उन्हें बचाने के लिए बाहर निकलकर है। इतना ही नहीं इस वीडियो में बम फेंकते हुए भी दिखाई दे रहा है, बम फेकने के तुरंत बाद धुआं ही धुआं नजर आने लगता है, कहा जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम गनर ने बम फेंका था।

उमेश पाल हत्याकांड : 
उमेश पाल की हत्या के बाद यूपी पुलिस जांच में जुट गई, जिसके बाद पुलिस ने अशरफ का पूरा कारनामा खुला और उसने कोर्ट से गुहार लगाई कि उसके मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो। क्योंकि उसे डर है कि प्रयागराज कोर्ट में पेशी के लिए जाते समय कुछ अनहोनी ना हो जाए। बता दें कि कोर्ट की सुनवाई के दौरान अशरफ की पत्नी भी कोर्ट पहुंची थीं, फिलहाल अशरफ की याचिका पर कोर्ट की सुनवाई 18 मार्च तक टल गई है। 

you may also like