Monday, March 27, 2023

नवरात्रि पर योगी सरकार का बड़ा ‘प्लान’, मंदिरों में होगा दुर्गा सप्तशती और रामायण का पाठ



उत्तरप्रदेश की योगी सरकार नवरात्रि में दुर्गाशप्तशती और भगवान श्रीराम के जन्मदिन रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराएगी, साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। राज्य सरकार नवरात्रि को लेकर खास तैयारियों में जुट गई है, इसके लिए हर जिले को धनराशि भी दी जायेगी। 

सरकार का बड़ा प्लान :

नवरात्रों को लेकर योगी सरकार ने बड़ा प्लान तैयार किया है, जिसके तहत प्रदेश में दुर्गासप्तशती और भगवान श्रीराम के जन्मदिन रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराया जाएगा। इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं की विशेष रूप से सहभागिता की जाएगी, प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम की ओर से प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी जिलों के डीएम को देवी मंदिर और शक्ति पीठों में कलाकार चयन और समितियां बनाने के निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही इन आयोजनों के लिए हर जिले को 1 लाख रूपये तक का फंड भी दिया जाएगा। 

नवरात्रि की शुरुआत :

मान्यता के अनुसार चैत्र माह से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है और इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो रहा है, इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। चैत्र नवरात्रि की अलग ही मान्यता होती है, इन दिनों अलग-अलग जगहों पर मेले लगते हैं। योगी सरकार के इस फैसले से जहां साधु संतों में खुशी का माहौल है। बता दें कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा होती है, इस दौरान प्रदेश के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण, झांकियों, अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में विशेष अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं की सहभागिता की योजना है।  
 
निर्देशों के अनुसार जिले के जिन मंदिरों में ये सरकारी आयोजन होंगे, उनका नाम पता और दूसरी अन्य जानकारी जिला प्रशासन जुटाएगा और पूरा विवरण लेने के बाद कार्यक्रम करवाए जाएंगे। अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन को आयोजन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर डालनी होगी, इन कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स भी लगाए जाएंगे। 

you may also like