- by Gaurav Sharma
- 25-Mar-2023
Loading
टीवी सीरियल "ये है मोहब्बतें" फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला संग लिए साथ फेरे लिए, कपल ने बंगाली और पारसी दोनों रीती-रिवाज़ से शादी की। जिसके बाद उनके फैन्स और टीवी स्टार्स उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं।
एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने गोवा के बीच पर बंगाली रीती-रिवाज़ से शादी की रस्में निभाई, उनकी फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कृष्णा मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। बंगाली रीति से शादी करते हुए कृष्णा मुखर्जी ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया, उन्होंने व्हाइट और रेड कलर का लहंगे पहना था। डबल मोतियों के हार के साथ माथा पट्टी से अपने लुक को पूरा किया। तो वहीं चिराग ने भी बंगाली लुक के परिधानों को पहना था।
शादी की रस्में :
चिराग बाटलीवाला पारसी परिवार से हैं, इसलिए दोनों ने बंगाली रीति-रिवाजों से फेरे के साथ ही पारसी रीति-रिवाज से भी शादी की। पारसी शादी में कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला बहुत प्यारे लग रहे थे, पारसी ब्राइडल लुक में कृष्णा मुखर्जी ने व्हाइट साड़ी पहनी थी और स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था, कम मेकअप लुक में कृष्णा बहुत खूबसूरत लग रही थी। वहीं चिराग बाटलीवाला व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट और पारसी टोपी भी पहनी थी, जिसमें चिराग काफी हैंडसम लग रहे थे।
इस शादी में करण पटेल, शिरीन मिर्जा, जैस्मिन भसीन, अर्जित तनेजा, अली गोनी, सोनाली सिंह और चारू मेहरा के साथ कई टीवी स्टार शामिल हुए। कृष्णा मुखर्जी ने 'ये है मोहब्बतें' और 'नागिन 5' जैसे सीरियल्स में काम किया है, अब कपल की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैन्स, टीवी स्टार्स और कई सितारे कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला को उनकी शादी की बधाइयां दे रहे हैं।