Monday, March 27, 2023

राम मंदिर के लिए आ रहा तीन गुना चंदा, पैसे को गिनती के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति



अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए श्रद्धालुओं की आस्था अभी से दिखाई दे रही है, मंदिर के लिए चंदा देने वालों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है। वहीं एक बार के निकले गए पैसे गिनने के लिए 15 दिन लग रहे हैं, इतना ही नहीं पैसे की गिनती के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है।  

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर तैयार हो रहा है, जिसके लिए तेजी से काम चल रहा है। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा हर तरह से सहयोग भी दिया जा रहा है, तो भगवान राम की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल से शीला लाई गई है, वहीं भक्त भी राम मंदिर के लिए काफी उत्साह दिखा रहे हैं। मंदिर में आने वाला चंदा भी तीन गुना हो गया है, साथ ही कैश में आने वाले पैसे की गिनती के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इतना ही नहीं एक बार निकाले गए पैसे गिनने के लिए लगभग 15 दिन लग जा रहे हैं। ऐसे मे कहा जा रहा है कि पैसे गिनने के लिए कोई और विकल्प भी चुना जा सकता है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक अधिकारी का कहना है कि राम जन्मभूमि आ रहे श्रद्धालु भारी मात्रा में कैश में डोनेशन दे रहे हैं। 

दान की राशि :
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता का कहना है कि दानपात्र से निकलने वाले पैसों की गिनती के लिए बैंक अधिकारियों ने दो कर्मचारी नियुक्त किए गए और पहले के मुकाबले पैसों में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है। उनका कहना है कि सिर्फ 15 दिन में ही दान की राशि एक करोड़ रुपये हो गई है और हर 10 दिन पर राम मंदिर के दानपात्र को खोला जाता है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के लिए आने वाले चंदे के पैसों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसी में आने वाले समय में तिरुपति बालाजी मंदिर के जैसी ही व्यवस्था करनी पड़ सकती है। 

you may also like