Monday, March 27, 2023

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, मचा हंगामा



क्रिकेट जगत में सुनील गावस्कर के एक बयान से तहलका मचा हुआ है, उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली, जिसके बाद ही पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर का बयान सामने आया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच हुआ, जिसमें दोनों टीमों के मैच ड्रॉ रहा लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में एक शानदार शतकीय पारी खेली और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दे डाला। 

सुनील गावस्कर का बयान :


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखरी टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ा, तो सुनील गावस्कर ने बयान देते हुआ कहा कि पूर्व कप्तान विराट कोहली का शतक कोई बड़ी उपलब्धि नहीं थी, क्योंकि स्टाइलिश भारतीय बल्लेबाज कभी भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं दिखाई दिए, बता दें कि इंडियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 480 के जवाब में 571 रन बनाए थे और विराट कोहली ने 364 गेंदों पर 186 रन बनाए। वहीं सुनील गावस्कर ने कहा कि 'हर महान बल्लेबाज  शतक लगाने के बारे में सोचता है. एक शतक लगाना न्यूनतम मूल्य है जो वह अपने विकेट के लिए रखता है। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन तब वो शतक नहीं बना पाए। हालांकि उस समय उन्होंने सात से आठ अर्धशतक बनाए थे। उनकी केवल एक ही गलती थी कि वो अपनी गलती पर आउट हो रहे थे। 

अहमदाबाद में विराट कोहली ने 241 गेंदों में शतक जड़ा था, उन्होंने शुरुआत थोड़ी धीमी की, इस दौरान वो पिच और गेंदबाजी को समझने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद कुछ शॉट खेले और बेहतर शॉट खेलने की कोशिश करते रहे। साफ तौर पर वो ये कहना चाहते थे कि विराट कोहली का ये दूसरा सबसे धीमा शतक है। उनके इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में तहलका मचा हुआ है, कोई उनके इस बयान को गलत तो कोई सही भी बता रहा है। हालांकि इस बयान पर विराट कोहली की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।  

you may also like