Monday, March 27, 2023

नोएडा में आज से सीज होंगी पुरानी गाड़ियां, कहीं आपकी गाड़ी का नंबर भी 'Z' तो नहीं



नोएडा: पुरानी हो चुकी गाड़ियों को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस बड़ा एक्शन लेने जा रही है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस उन गाड़ियों को जब्त करेगी, जिनका रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है. आरटीओ ने करीब 1.19 लाख पुरानी गाड़ियों के मालिकों को नोटिस भी जारी कर दिया है. इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बुधवार से खत्म हो रहा है. इसमें 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, 1.19 लाख गाड़ियों में 23 गाड़ियों कलेक्टर ऑफिस, पुलिस कमिश्नकर कार्यालय, जिला कमिश्नर कार्यालय, ट्रेड टैक्स कमिश्नर, परिवार कल्याण विभाग और सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर की हैं. बताया जाता है कि आरटीओ के निशाने पर मुख्य रूप से ‘Z’ या  UP16 Z नंबर से शुरू होने वाली गाड़ियां हैं.

ये सारी गाड़ियां 15 साल पुरानी हैं. बुधवार को इस नंबर की जो भी गाड़ी सड़क पर दिखेगी उसे ट्रैफिक पुलिस जब्त कर लेगी. इन 1.19 लाख गाड़ियों के मालिकों को या तो इन गाड़ियों को स्क्रैप करना होगा या दूसरे शहरों में ले जाने के लिए जरूरी अनुमति लेनी होगी.

कटा था 20 हजार रुपये का चालान
गौरतलब है कि, नई दिल्ली में जनवरी महीने में पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए चालान काटे गए थे. बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर बड़े स्तर पर चालान काटे गए. एक शख्स ने तो बाकायदा सोशल मीडिया पर बताया था कि बीएस-3 पेट्रोल गाड़ी चलाने पर उस पर 20 हजार रुपये का चालान किया गया. हालांकि, 12 जनवरी को इस प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया था.


 

you may also like