- by Gaurav Sharma
- 25-Mar-2023
Loading
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद में है. कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस मैच में कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं. इसके बाद अगले छह-सात महीनों में भारत को T20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना है. ऐसे में सवाल यह है कि पंड्या किस तरह भारतीय प्लेइंग इलेवन में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका देंगे. आइये हम आपको इस मैच के संभावित प्लेइंग-11 से रूबरू कराते हैं.
शुभमन गिल
शुभमन गिल ने इसी महीने T20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया है. दोहरा शतक जड़ चुके गिल का प्रदर्शन खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खास अच्छा नहीं रहा है लेकिन इसके बावजूद भी कप्तान उन्हें अभी कुछ और मौके जरूर देना चाहेंगे.
ईशान किशन
इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चाएं ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने की हो रही हैं. वो लगातार रन बनाने में जूझते नजर आ रहे है. माना जा रहा है कि ईशान को इस मैच में मौका दिया जा सकता है. बांग्लादेश में वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बैटर के पास यह आखिरी मौका होगा.
पृथ्वी शॉ
पावर हिटर पृथ्वी शॉ को कप्तान हार्दिक पंड्या नंबर-3 पर मौका दे सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें राहुल त्रिपाठी पर गाज गिरानी होगी. राहुल भी डेब्यू के बाद से अबतक फ्लॉप रहे हैं. दूसरी और पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद T20 स्क्वाड में मौका पाया है.
सूर्यकुमार यादव
मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव अपने रेगुलर स्थान नंबर-4 पर ही खेलेंगे. लखनऊ T20 में हमें एक अलग ही सूर्या नजर आए. टीम की जरूरत के मुताबिक एक मुश्किल पिच पर सूर्या ने डटकर बैटिंग की और टीम की जीत सुनिश्चित की.
हार्दिक पंड्या.
कप्तान इस वक्त बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही फ्रंट पर टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं. वो भारत के लिए पहला ही ओवर डालने के लिए आते हैं. बैटिंग में भी वो टीम की जरूरत के मुताबिक धीरे या तेज रन बनाने की क्षमता रखते हैं.
वाशिंगटन सुंदर
राची T20 मैच में भारत भले ही हारा हो लेकिन वाशिंगटन सुंदर नायक बनने उभरे थे. उन्होंने अपने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़ा था. एक ऑलराउंडर होने के नाते वो बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही विभागों में सहयोग देते हैं.
दीपक हुड्डा
ऑलराउंडर के तौर पर दीपक हुड्डा भारत की T20 टीम का हिस्सा हैं. वो बल्ले से खुद को साबित कर पाने में बीते कुछ समय से लगातार फ्लॉप रहे हैं. माना जा रहा है कि हुड्डा को अभी भी लगातार टीम में मौका मिलता रहेगा.
शिवम मावी
यूं तो शिवम मावी का रोल टीम में एक तेजी गेंदबाजी ऑलराउंडर का है लेकिन मुख्य रूप से उन्हें एक गेंदबाज के रूप में ही भारतीय टीम में जगह दी गई है. भविष्य की टीम बनाने के लिहाज से उन्हें टीम में मौका दिया जा रहा है.
कुलदीप यादव
स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ही टीम इंडिया में फिर से एंट्री ली है. भविष्य में युजवेंद्र चहल के स्थान पर उन्हें टीम में मौका देने की बात की कही जा रही है.
युजवेंद्र चहल
हार्दिक पंड्या ने युजवेंद्र चहल पर अभी भी भरोसा बनाया हुआ है. चहल का प्रदर्शन काफी समय से उतार-चढ़ाव भरा रहा है. लखनऊ T20 में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी.
अर्शदीप सिंह
लखनऊ में अर्शदीप सिंह ने दो ओवर डाले. इस दौरान उन्होंने महज सात रन दिए और दो विकेट भी निकालकर दिए. राची में इस बाएं हाथ के गेंदबाज की खूब पिटाई हुई थी.