- by Gaurav Sharma
- 25-Mar-2023
Loading
नोएडा में सेक्टर-18 के अट्टा बाजार पर एक किओस्क यानी खोखे का किराया सवा तीन लाख रुपए है. शायद ही आपको इस बात पर यकीन हो, मगर यह हकीकत है, क्योंकि बिहार के रहने वाले सोनू झा ने करीब 8 स्कॉयर मीटर वाले इस खोखे के लिए सबसे ऊंची बोली लगाकर सबको चौंका दिया है. दरअसल, नोएडा अथॉरिटी ने इस खोखे का बेस प्राइस 27 हजार रुपए रखा था, मगर बोली लगाने वालों में सोनू ने इस छोटे से खोखे के लिए 3.25 लाख की बोली लगाकर यह बाजी अपने नाम कर ली.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह खोखा नोएडा सेक्टर-18 के बगल में स्थित है, जिसका किराया बोली के दौरान 3 लाख 25 हजार रुपए तय हुआ है. इस खोखे का कुल एरिया 7.59 स्क्वॉयर मीटर है. इस खोखे पर सोनू झा का चाय-पानी और नाश्ता से लेकर खाने की दुकान खोलने का प्लान है. इस खोखे का निर्माण नोएडा अथॉरिटी ने करवाया है और इसे लेने के लिए 14 महीने का एडवांस देना होगा सिक्योरिटी महीने के रूप में. इसका मतलब है कि इस खोखे की बोली लगाने वाले सोनू को 45 लाख रुपए अथॉरिटी को एडवांस देने होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू झा बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं और उनके पिता दिगंबर झा अट्टा में ही खोखे के पास चाय-पानी का स्टॉल लगाते हैं. अब वे अथॉरिटी को किराया देने के बाद जल्दी ही यहां खाने-पीने की दुकान खोलेंगे. प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, एक ही साइज के साथ कई खोखे यानी गुमटियों के लिए बोली लगाई गई थी. इस बोली से प्राधिकरण को 1 वर्ष में 1 करोड़ 25 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हो सकती है. के-3 किओस्क के लिए 20 लोगों ने बोली लगाई थी. इसकी अधिकतम बोली ₹325000 प्रति महीने लगी है, जिसके बाद सोनू झा ने बाजी मारी.