- by Gaurav Sharma
- 25-Mar-2023
Loading
ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से मंदिर में तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, खालिस्तानी समर्थकों ने मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में स्थित हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की है. इस मामले को लेकर विक्टोरिया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है.
इन घटनाओं के पीछे खालिश्तानी समर्थकों का हाथ
ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ का तीसरा मामला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विक्टोरिया राज्य में तोड़फोड़ हुई है. मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में इस्कॉन मंदिर के प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ की गई और दीवारों पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखे गए है. माना जा रहा है कि इन घटनाओं के पीछे खालिस्तानी समर्थकों का हाथ है. इस्कॉन मंदिर के भक्त्त दास ने कहा कि हम सभी इस घटना से हैरान है. ऐसे हमले करके पूजा स्थल का अपमान किया गया है.
हिंदू मंदिरों को बनाया जा रहा निशाना
इससे पहले, 16 जनवरी को खालिस्तानी समर्थकों ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी बातें लिखी थीं. साथ ही उसे नुकसान पहुंचाया था. विक्टोरिया में हफ्ते भर के भीतर हिंदू मंदिर को क्षति पहुंचाने की यह दूसरी घटना थी. कार्रूम डॉन्स में स्थित ऐतिहासिक श्री शिव विष्णुमंदिर को नुकसान पहुंचाए जाने की बात सामने आई, जब तमिल हिंदू समुदाय के तीन दिन लंबेत्योहार थाई पोंगल पर दर्शन के लिए श्रध्दालु मंदिर पहुंचे थे. वहीं, 12 जनवरी को मेलर्बन स्थित स्वामीनारायण मंदिर पर भारत-विरोधी बातें लिखी गई और सामाजिक तत्वों ने वहां पर तोड़फोड़ की थी.
विदेश मंत्रालय ने दर्ज कराई थी आपत्ति
इन घटनाओं के बाद भारत ने ऑस्ट्रलिया से इसकी जांच करने की अपील की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्त्ता अरिंदम बागची ने बताया कि इस मामले से ऑस्ट्रेलिया सरकार को अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों में तोड़फोड़ की गई. हम इन घटनाओं की निंदा करते है. मेलर्बन स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस मामले को स्थानीय पुलिस के समक्ष भी उठाया गया है. हमने मामले की जांच जल्दी करने, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की अपील की है.
विक्टोरिया पुलिस पर उठ रहे सवाल
संसद के फेडरल मेंबर जोश बर्न्स ने कहा कि अल्बर्ट पार्क में हरेकृष्ण मंदिर पर घृणित हमले के बारे में जानकर आज में स्तब्ध रह गया. हाल के हफ्तों में मेलर्बन में हिंदू पूजा स्थलों के खिलाफ बर्बरता की यह तीसरी घटना है. वहीं, इस्कॉन मंदिर के भक्त्त शिवेश पांडे ने कहा कि विक्टोरिया पुलिस पिछले दो हफ्तों में शातिपूर्ण हिंदू समुदाय के विरोध में अपना नफरत भरा एजेंडा चलाने वालों के खिलाफ कोई निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रही है.