- by Pooja
- 08-Jun-2023
Loading
कड़ी माथापच्ची के बाद पिथौरागढ़ उपचुनाव में भाजपा के जवाब में कांग्रेस ने भी महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतार दिया है। प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को टक्कर देने के लिए अंजू लुंठी पर कांग्रेस ने दांव खेला है ।
मयूख महर की ना के बाद कांग्रेस ने पिथौरागढ़ उप चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने अंजू लुंठी को उम्मीदवार बनाया है। वर्तमान में अंजू लुंठी निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य भी निर्वाचित हुई हैं।
नाम चयन को लेकर सोमवार देर रात रायशुमारी होती रही। पूर्व सीएम हरीश रावत से भी सलाह ली गई। इसके बाद आज अंजू का नाम तय किया गया। अंजू लुंठी बुधवार को नामांकन करेंगी।
सोमवार को पिथौरागढ़ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने मयूख महर से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया।
सभी ने मयूख महर को मनाने की कोशिश की लेकिन मयूख ने किसी की नहीं सुनी। जिसके बाद प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दावेदारों के नामों पर विचार करते हुए अंजू लुंठी के नाम पर अपनी आखिरी मुहर लगा दी ।