Monday, June 5, 2023

रंग लाया आयुष छात्रों का आंदोलन, यहां देखिये शासनादेश



आखिरकार देहरादून में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ धरने पर डटे आयुष छात्रों का आंदोलन रंग लाया । इस मामले में देर शाम शासनादेश जारी हो गया है ।

फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आयुष छात्रों का आंदोलन रंग लाया । इस मामले में देर शाम शासनादेश जारी हो गया है ।

सचिव दिलीप जावलकर ने आदेश जारी करते हुए हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक फीस बढ़ोतरी वापस लेने के निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों को निर्देश दिए हैं । इसके  साथ ही कॉलेजों को एक माह का वक्त दिया गया है ।

हालांकि शासनादेश की कॉपी मिलने के बाद भी छात्र फिलहाल कोई रिस्क लेने के मूड़ में नहीं । याचिकाकर्ता छात्र की मानें तो अब शनिवार को शासनादेश पर मंथन करने के लिए तमाम आयुष छात्र इकट्ठा होंगे जिसके बाद आंदोलन खत्म करने या न करने को लेकर फैसला लिया जाएगा ।

बता दें कि बीते रोज सीएम इस मसले पर बैठक लेकर हाईकोर्ट के आदेश मानने की बात कह चुके थे लेकिन आंदोलन खत्म करने के लिए छात्र लिखित आदेश के इंतजार में थे।

गौरतलब है कि आयुष छात्र फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मांग को लेकर पिछले 54 दिन से धरने पर डटे थे ।

you may also like