पश्चिम बंगाल से बीजेपी के सांसद राजू बिस्ता ने दावा किया कि उनके काफिले पर उस समय हमला किया गया, जब उनका काफिला दार्जिलिंग के मसधुरा इलाके से गुजर रहा था। इस संबंध में बीजेपी ने जोरेबंगलो पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दार्जिलिंग से सांसद बिस्ता ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज सुखिया पोखरी के पास मसधुरा में मेरे काफिले पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। हालांकि, उन कायरों ने मुझे निशाना बनाया था, लेकिन हमले का असर मेरे ठीक पीछे वाले वाहन पर पड़ा। हमारे क्षेत्र के लिए एक वार्ताकार की घोषणा के बाद हुए इस हमले का समय बेहद संदिग्ध है। यह हमारे क्षेत्र में शांति भंग करने की साजिश की ओर इशारा करता है।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पत्थर उस गाड़ी पर लगा, जिसमें बिस्ता के करीबी सहयोगी और भाजपा कार्यकर्ता संजीव लामा बैठे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’
पश्चिम बंगाल: BJP सांसद राजू बिस्ता ने काफिले पर हमले का किया दावा, जांच शुरू
You may also like

देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़, दिवाली और छठ पर घर लौट रहे हैं प्रवासी परिवार.

दिल्ली NCR में कई सालों बाद दिवाली हरित पटाखों वाली, SC से मंजूरी मिलने के बाद कारोबारियों में उत्साह.

Ayodhya Deepotsav: CM योगी ने किया श्रीराम का राजतिलक, अयोध्या दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड.

तमिलनाडु में भारी बारिश से दक्षिण के बांधों में पानी का प्रवाह बढ़ा.
