Breaking News

भारत की तन्वी शर्मा ने बैडमिंटन विश्व जूनियर चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल     |   MP के मैहर में पटाखों की दुकान में भीषण आग     |   अयोध्या दीपोत्सव में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ     |   पर्थ वनडे: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, ट्रेविस हेड को अर्शदीप ने पवेलियन भेजा     |   अयोध्या: कुछ ही देर में राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे सीएम योगी     |  

पश्चिम बंगाल: BJP सांसद राजू बिस्ता ने काफिले पर हमले का किया दावा, जांच शुरू

पश्चिम बंगाल से बीजेपी के सांसद राजू बिस्ता ने दावा किया कि उनके काफिले पर उस समय हमला किया गया, जब उनका काफिला दार्जिलिंग के मसधुरा इलाके से गुजर रहा था। इस संबंध में बीजेपी ने जोरेबंगलो पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दार्जिलिंग से सांसद बिस्ता ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज सुखिया पोखरी के पास मसधुरा में मेरे काफिले पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। हालांकि, उन कायरों ने मुझे निशाना बनाया था, लेकिन हमले का असर मेरे ठीक पीछे वाले वाहन पर पड़ा। हमारे क्षेत्र के लिए एक वार्ताकार की घोषणा के बाद हुए इस हमले का समय बेहद संदिग्ध है। यह हमारे क्षेत्र में शांति भंग करने की साजिश की ओर इशारा करता है।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पत्थर उस गाड़ी पर लगा, जिसमें बिस्ता के करीबी सहयोगी और भाजपा कार्यकर्ता संजीव लामा बैठे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’