Breaking News

‘देश के Gen Z संविधान को बचाएंगे, मैं उनके साथ खड़ा हूं’, राहुल गांधी का X पोस्ट     |   इंजन में खराबी के चलते विशाखापट्टनम-हैदराबाद एअर इंडिया फ्लाइट की आपात लैंडिंग     |   बाढ़ को लेकर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 26 से 29 सिंतबर तक बुलाया गया     |   ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन एक्ट के नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे: अश्विनी वैष्णव     |   डीजीसीए ने चार धामयात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को मंजूरी दी     |  

मेरठ-बिजनौर हाईवे पर जानलेवा बाइक स्टंट का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस कानूनी कार्रवाई को तैयार

मेरठ-बिजनौर नेशनल हाईवे पर एक युवक का जानलेवा बाइक स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक पर खड़ा होकर बिना हैंडल पकड़े हाईवे पर दौड़ता दिख रहा है। यह वीडियो भैंसी टोल प्लाजा के पास का बताया जा रहा है। फुटेज में युवक बाइक पर खड़ा होकर लहराते हुए हाईवे पर बाइक दौड़ता हुआ नजर आता है। इसी दौरान रास्ते में बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली बेहद करीब से गुजरती है। टोल प्लाजा के बैरियर के पास पहुंचने पर पीछे से साथी युवक शोर मचाकर बैरियर हटाने को कहते हैं। टोलकर्मी ने समय रहते बैरियर हटा दिया, जिसके बाद स्टंटबाज बिना रुके तेज रफ्तार में निकल गया।

वहीं खतरे से भरे इस स्टंट का पूरा वीडियो दूसरी बाइक पर सवार अन्य युवक ने रिकॉर्ड कर लिया जोकि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जरा सी चूक होने पर बड़ा हादसा हो सकता था और वहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालक भी इसकी चपेट में आ सकते थे। इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आ गया है। फुटेज के आधार पर बाइक सवार की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।