Breaking News

दिल्ली: नरेला प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन लोग झुलसे     |   इंडिगो के ऑपरेशंस में 10% की कटौती, कैंसलेशन कम करने के लिए केंद्र का कदम     |   गोवा आग: लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी     |   गोवा सरकार ने सेफ्टी ऑडिट कमेटी बनाई, राज्य के क्लबों को लाइसेंस देने के लिए SoPs बनाएगी     |   गोवा: अवैध क्लब पर बुलडोजर एक्शन शुरू, आग में गई थी 25 की जान     |  

वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को अब नहीं करना होगा इंतजार, कटरा में 24 घंटे मिलेगा पंजीकरण और RFID कार्ड

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आरएफआईडी कार्ड या रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड लेने की समय-सीमा बढ़ा दी है। इसका इस्तेमाल प्रवेश प्रबंधन और भीड़ की आवाजाही पर नजर रखने के लिए किया जाता है। अब इन्हें लेने के लिए यात्रा सुविधा केंद्र काउंटर आधी रात तक खुले रहेंगे।
कुछ काउंटर चौबीसों घंटे खुले रहेंगे, जबकि कुछ काउंटर ऑनलाइन बुकिंग और देर से आने वाली ट्रेनों के लिहाज से सुविधाएं देंगे।

श्रद्धालुओं ने इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे समय की बचत होगी और उनकी सुविधा बढ़ेगी। नई व्यवस्था के बाद कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु किसी भी समय यात्रा शुरू कर सकते हैं। इससे उनकी यात्रा पहले से ज्यादा आसान और आरामदेह हो जाएगी।