Breaking News

भारत की तन्वी शर्मा ने बैडमिंटन विश्व जूनियर चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल     |   MP के मैहर में पटाखों की दुकान में भीषण आग     |   अयोध्या दीपोत्सव में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ     |   पर्थ वनडे: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, ट्रेविस हेड को अर्शदीप ने पवेलियन भेजा     |   अयोध्या: कुछ ही देर में राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे सीएम योगी     |  

उत्तराखंड: देहरादून में सज गए बाजार, दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

उत्तराखंड के देहरादून में दिवाली की तैयारियां बाजारों में दिखने लगी है। हालांकि, इस साल, हाल ही में आई बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के कारण त्योहारी उत्साह कुछ फीका है। वैसे पटाखे, फल और मिठाइयां बेचने वाली दुकानों में सामान भरा पड़ा है और विक्रेताओं को आने वाले दिनों में अच्छी बिक्री की उम्मीद है। इस साल पटाखा बाजारों में भी बदलाव देखा जा रहा है। पर्यावरण अनुकूल विकल्प के रूप में हरित पटाखे खरीदारों के बीच ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।

आपदा में अपनों को खोने से कुछ परिवारों में गम है लेकिन कुछ ग्राहक दिवाली के मौके पर खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं। पूरे देहरादून में दुकानें सज गई हैं और ग्राहकों में भी खरीदारी का उत्साह दिख रहा है। हालिया आपदाओं का असर ग्राहकों पर दिख रहा है। दिवाली के मौके पर दुकानदारों को उम्मीद है कि ग्राहक उनका माल खरीदने आएंगे। दिवाली रोशनी का प्रतीक है लिहाजा दुकानदारों को दीपावली पर रोशनी की किरणें नजर आ रही है।