Breaking News

‘देश के Gen Z संविधान को बचाएंगे, मैं उनके साथ खड़ा हूं’, राहुल गांधी का X पोस्ट     |   इंजन में खराबी के चलते विशाखापट्टनम-हैदराबाद एअर इंडिया फ्लाइट की आपात लैंडिंग     |   बाढ़ को लेकर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 26 से 29 सिंतबर तक बुलाया गया     |   ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन एक्ट के नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे: अश्विनी वैष्णव     |   डीजीसीए ने चार धामयात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को मंजूरी दी     |  

Uttar Pradesh: झांसी में नवरात्रि की तैयारियां अंतिम चरण पर, कालीबाड़ी पंडल में मुस्लिम हाथों से बनती है मां दुर्गा की प्रतिमा

झांसी में 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि की तैयारियां अंतिम चरण पर है। ऐतिहासिक बंधव समिति कालीबाड़ी पूजा पंडल में मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना हो रही है। लगभग 168 सालों से यहां बंगाली पद्धति से मूर्ति बनती आ रही है। यह पंडल हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और गंगा-जमुना तहजीब का प्रतीक है। मूर्तिकार अब्दुल खलिल और उनके परिवार द्वारा ये मूर्तियां बनाई जाती हैं, जो उन्होंने अपने पिता से सीखी हैं। अब्दुल खलिल का कहना है कि ये आय का साधन नहीं बल्कि शहर में भाईचारा बनाए रखने का प्रयास है। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी इस पंडाल की आजीवन सदस्य भी हैं।