झांसी में 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि की तैयारियां अंतिम चरण पर है। ऐतिहासिक बंधव समिति कालीबाड़ी पूजा पंडल में मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना हो रही है। लगभग 168 सालों से यहां बंगाली पद्धति से मूर्ति बनती आ रही है। यह पंडल हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और गंगा-जमुना तहजीब का प्रतीक है। मूर्तिकार अब्दुल खलिल और उनके परिवार द्वारा ये मूर्तियां बनाई जाती हैं, जो उन्होंने अपने पिता से सीखी हैं। अब्दुल खलिल का कहना है कि ये आय का साधन नहीं बल्कि शहर में भाईचारा बनाए रखने का प्रयास है। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी इस पंडाल की आजीवन सदस्य भी हैं।
Uttar Pradesh: झांसी में नवरात्रि की तैयारियां अंतिम चरण पर, कालीबाड़ी पंडल में मुस्लिम हाथों से बनती है मां दुर्गा की प्रतिमा
You may also like

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा का निराशाजनक प्रदर्शन, सचिन यादव मेडल से चूके.

मसूरी में तबाही के बाद राहत की, 48 घंटे में बना बेली ब्रिज, 2000 पर्यटक सुरक्षित.

धमाका नहीं, ड्रामा कर रहे राहुल गांधी: अनुराग ठाकुर.

मेरठ-बिजनौर हाईवे पर जानलेवा बाइक स्टंट का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस कानूनी कार्रवाई को तैयार.
