Breaking News

प्रयागराज में माघ मेले में पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे     |   अमेरिका से तनाव के बीच ईरान ने ज्यादातर उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया     |   सीएम योगी ने मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई     |   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेना दिवस पर जवानों और उनके परिवारों को दी शुभकामनाएं     |   मकर संक्रांति पर प्रयागराज संगम में आस्था का महासैलाब, 15 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान     |  

केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने में जुटीं: जयंत चौधरी

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार मिलकर देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने दिल्ली सरकार की इनोवेटिव स्टार्टअप नीति की सराहना करते हुए कहा कि राजधानी में स्टार्टअप को बढ़ावा देने से पूरे देश को फायदा होगा। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि दिल्ली सरकार की स्टार्टअप नीति न केवल इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि मजबूत स्टार्टअप संस्कृति से अर्थव्यवस्था को गति मिलती है और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलता है।

जयंत चौधरी ने जोर देकर कहा कि अगर दिल्ली में स्टार्टअप इकोसिस्टम मजबूत होता है, तो इसका सकारात्मक असर पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का एक प्रमुख केंद्र है और यहां की सफल नीतियां अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल बन सकती हैं। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार का फोकस स्किल डेवलपमेंट पर है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नई तकनीकों और आधुनिक कौशल से जोड़ना समय की जरूरत है।  जयंत चौधरी ने भरोसा दिलाया कि स्टार्टअप और स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी दिल्ली सरकार की पहलों को केंद्र सरकार का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग से भारत को वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप हब बनाया जा सकता है।