Breaking News

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, संरक्षित क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा: केंद्र सरकार     |   IndiGo बोली - सभी 138 ऑपरेशनल डेस्टिनेशंस पर ऑन-टाइम उड़ानें जारी     |   बांग्लादेश: दीपू दास लिंचिंग केस फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपा जाएगा     |   असम के हिंसा प्रभावित वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना तैनात     |   दिल्ली में GRAP 4 की पाबंदियां हटीं, प्रदूषण थोड़ा कम होने के बाद फैसला     |  

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 116 अंक फिसला

Stock Market: मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच क्रिसमस की छुट्टियों की वजह से छोटा कारोबारी हफ्ता होने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार का रुख सुस्त रहा। बाजारों ने वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों का भी अनुसरण किया, जिससे दिन के दौरान उतार-चढ़ाव बढ़ा और निवेशक सतर्क रहे।

इसी बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बैंकिंग प्रणाली में तरलता बढ़ाने के नए उपायों की घोषणा की। आरबीआई ने कहा कि वो इसके लिए दो लाख करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदेगा और 10 अरब अमेरिकी डॉलर का डॉलर-रुपया खरीद-बिक्री की नीलामी करेगा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 116 अंक लुढ़ककर 85,408 पर जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 35 अंक गिरकर 26,142 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडिगो, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा लुढ़के।जबकि ट्रेंट लिमिटेड, अल्ट्रा टेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।

क्षेत्रीय मोर्चे पर, तेल और गैस, आईटी, फार्मा, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और एफएमसीजी शेयरों ने बाजार को नीचे खींचा। जबकि धातु, रियल एस्टेट, मीडिया और दूरसंचार शेयरों ने बाजार की रफ्तार को बनाए रखा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और सियोल का कोस्पी गिरावट के साथ जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ बंद हुआ।

यूरोप के बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला। जबकि अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को शुद्ध विक्रेता रहे क्योंकि उन्होंने लगभग 1,795 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।