STET छात्र अभ्यर्थियों ने आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। BSEB के बाहर पहले से ही तैनात पुलिस जवानों ने प्रदर्शनकारियों को आगे जाने से रोक दिया। प्रदर्शकारी BSEB के अध्यक्ष से मिलकर अपनी माँंग पत्र देने की बात पर अड़ गए ,वहीं बाद में प्रसाशन ने छात्र नेता सौरभ कुमार सहित दो तीन छात्रों को समिति के अध्यक्ष से मिलने की इजात दे दी।
STET के छात्र अभ्यर्थियों ने परीक्षा आवेदन का लिंक जारी नहीं होने के विरोध में आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की, काफी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे बाद मे समिति के अध्यक्ष के साथ अभ्यर्थियों की वार्ता हुई और लिंक जारी करने की तिथि 21 सितंबर तय कर दी गई।