Breaking News

DUSU चुनाव: शाम 5:45 बजे तक 39.45% मतदान, 1.55 लाख से अधिक पड़े वोट     |   भारत के 7 प्राकृतिक धरोहर स्थल यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज टेंटेटिव लिस्ट में शामिल     |   तमिलनाडु: मयिलादुथुराई में दलित युवक के मर्डर केस में चार आरोपी गिरफ्तार     |   छत्तीसगढ़: नारायणपुर में 12 नक्सली सरेंडर, ITBP और पुलिस की बड़ी सफलता     |   हुमा कुरैशी को BIFF में एशिया फेस ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया     |  

Haryana: नूंह में फर्जी सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़, पांच लोग गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा के नूंह में साइबर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी में शामिल पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग झूठे विज्ञापनों का लालच देकर लोगों को ठगने के लिए नकली सिम कार्ड और नकली सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली सिम, मोबाइल फोन और डिजिटल टूल्स बरामद किए हैं।

एएसपी आयुष यादव ने बताया, "हमने पांच साइबर अपराधियों को पकड़ा है। उनके नाम शौकीन, आदिल, खालिद, नसीम और वसीम हैं। हमें सिम, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। ये सोशल मीडिया वेबसाइटों पर ऑनलाइन विज्ञापन चलाते थे। विज्ञापन देते थे कि आपको ये चीज इतनी कम कीमत पर मिलेगी। इस तरह पीड़ित उनके जाल में फंस जाते थे।"

इसी तरह के एक और मामले में पुलिस ने राशिद को भी गिरफ्तार किया है, जो नकली सिम कार्ड का रैकेट चला रहा था और इन सिम को साइबर जालसाजों को बेच रहा था। राशिद के नकली सिम का इस्तेमाल तमिलनाडु और तेलंगाना सहित कई राज्यों में लगभग 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के लिए किया गया था।