Breaking News

भारत की तन्वी शर्मा ने बैडमिंटन विश्व जूनियर चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल     |   MP के मैहर में पटाखों की दुकान में भीषण आग     |   अयोध्या दीपोत्सव में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ     |   पर्थ वनडे: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, ट्रेविस हेड को अर्शदीप ने पवेलियन भेजा     |   अयोध्या: कुछ ही देर में राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे सीएम योगी     |  

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में मिनी ट्रक के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत, 15 घायल

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक के खाई में गिर जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 10.30 बजे तलोदा थाना क्षेत्र के चांदसैली घाट खंड में घटी। करीब 40 लोगों को लेकर एक मिनी ट्रक एक तीर्थस्थल से लौट रहा था, तभी उसके चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। मिनी ट्रक 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए।

मिनी ट्रक के चालक सहित घायलों का नंदुरबार के उप-जिला अस्पताल और सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों की पहचान गणेश भील, भूषण गोसावी, पवन मिस्त्री, बापू धनगर, चेतन पाटिल, योगेश ठाकरे, राहुल मिस्त्री और हीरालाल भील के रूप में की है। चालक विलास देसले के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है और घटना की जांच जारी है।